'हर हर महादेव' के जयकारों से गूंजे शिवालय, पूजा के लिए उमड़ा शिव भक्तों का हुजूम - सावन महीना
आज सावन महीना (Beginning of Month of Sawan) का पहला दिन है. इसके साथ ही सभी शिव मंदिरों और शिवालयों में हर-हर महादेव का उद्घोष सुनाई पड़ना शुरू हो गया है. पटना के बोरिंग रोड चौराहा के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने बाबा भोले शंकर पर जलाभिषेक किया. इस अवसर पर मंदिर प्रशासन की तरफ से भी बेहतर व्यवस्था की गई है. मंदिर पहुचने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसको देखते हुए बैरिकेडिंग भी की गई है. बता दें कि एक महीने तक चलने वाला श्रावण मास के दौरान सभी शिवालयों में भक्तों का तांता प्रतिदिन लगेगा. भक्त शिव मंदिर और शिवालयों में पहुंचकर के भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे और सोमवारी के दिन उपवास भी रखते हैं. श्रावण मास में रुद्राभिषेक महामृत्युंजय जाप भी होता है.
Last Updated : Jul 14, 2022, 12:17 PM IST