पितृपक्ष मेला 2022 बना ऐतिहासिकः 10 लाख से अधिक पिंंडदानी पहुंचे, 500 करोड़ का कारोबार - विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 बना ऐतिहासिक
बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 बना ऐतिहासिक रहा. इस बार 10 लाख से अधिक पिंंडदानी पहुंचे, 500 करोड़ का का कारोबार हुआ है. मेला के इतिहास में पहली दफा 10 लाख से अधिक पिंंडदानी गया जी को पहुंचे. इससे पहले औसतन 4 लाख यात्री गया जी पहुंचा करते थे. किंतु इस बार आंकड़ा दाेगुने से भी ज्यादा रहा है. खास बात यह है कि इस बार 500 करोड़ यानी 5 अरब का बिजनेस पितृपक्ष मेला में हुआ है. देखें वीडियो