World Environment Day 2023: विश्व पर्यावरण दिवस पर मसौढ़ी SDM ने किया वृक्षारोपण, लोगों से की ये अपील
पटना:विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पूरे देश भर में वृक्षारोपण कर कई तरह के संदेश दिए जा रहे हैं. वातावरण को सुरक्षित संरक्षित और सहेजने को लेकर संकल्प भी लिया जा रहा है. वहीं मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में सरकारी पदाधिकारियों ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस के प्रति लोगों को संकल्प दिलाया. इस बीच मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी ने मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण करते हुए आम आवाम को शायराना अंदाज में जागरूक किया. वातावरण में बढ़ रहे ग्लोबलाइजेशन और बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पूरे देश भर में कई तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं. एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा कि वृक्षारोपण को एक आंदोलन के रूप में अख्तियार करना चाहिए और हर एक व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए. जब तक वातावरण शुद्ध नहीं रहेगा हम और आप जीवित नहीं रह सकते हैं. ऐसे में हर किसी को कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए.