'PM मोदी ही सबकी पसंद', तीन राज्यों में जीत से BJP कार्यकर्ता उत्साहित, गोपालगंज में जश्न - गोपालगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
Published : Dec 4, 2023, 7:01 AM IST
गोपालगंज:तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीतहुई है. तीनों राज्यों में पार्टी की सरकार बनने जा रही है. वहां कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी ने करारी शिकस्त दी है. वहीं इस जीत से देशभर में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. गोपालगंज में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरी की अगुवाई में शहर के मौनिया चौक पर आतिशबाजी की. साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विजय और तेलंगाना में बेहतर प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार फिर से बनने का दावा भी किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप गिरी ने कहा कि देश की जनता ने ये बता दिया कि अभी भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही सबकी पसंद हैं. उनके किए गए कार्यों पर जनता ने अपनी मुहर भी लगा दी है. उन्होंने बताया कि इंडिया गठबंधन के द्वारा जो नकारात्मक प्रचार किया जा रहा था, उसका तीन राज्यों की जनता ने करारा जवाब दिया है. वहीं पीएम मोदी सकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, उसका भी समर्थन वहां के लोगों ने जनादेश देने का काम किया है.
ये भी पढ़ें:
'विधानसभा चुनाव परिणामों का लोकसभा चुनाव 2024 में कोई असर नहीं, गलतफहमी ना पालें' : जेडीयू
क्या चार राज्यों के चुनाव परिणाम का I.N.D.I.A गठबंधन पर पड़ेगा असर ?
तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत, 'तेजस्वी को आया बुखार', अपने ही कार्यक्रम में नहीं पहुंचे