Patna News: हाईवा की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल - पटना में सड़क हादसे में महिला की मौत
पटना:राजधानी पटना में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में शेखपुरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार करती महिला को कुचल दिया. जिससे उस साइकिल सवार महिला की मौत हो गई. इसी घटना में महिला के साथ पति भी वाहन की चपेट में आ गया. जबकि पुरुष बुरी तरह से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान सोनी देवी के रुप में हुई है. इस हादसे के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा है. परिजनों ने बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आगमन में बनाए गए मंच पर तोड़फोड़ किया है. उनलोगों ने कई बैनर पोस्टर को भी फाड़ दिया. जबकि जानकारी यह भी आ रही है कि पैसे लेकर पुलिस ने उस वाहन को छोड़ दिया. इस कारण परिजनों में काफी ज्यादा आक्रोश है. शास्त्री नगर थाना प्रभारी राम शंकर सिंह ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट में जिस महिला की मृत्यु हुई है. उसके परिजनों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.