वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में घुसा बाढ़ का पानी, जंगली जानवरों ने किया रिहायशी इलाकों का रुख - वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में घुसा बाढ़ का पानी
बिहार की बाढ़ ने राज्य के कई ईलाकों में अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. जिले के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. वाल्मिकी टाईगर रिजर्व के जानवरों को भी इससे परेशानी होने लगी है. शिकार की समस्या ने इन जीवों को गांव के रिहायशी इलाकों की ओर आने को मजबूर कर दिया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के घने जंगल मे भी पानी भर गया है जिस कारण वीटीआर वन प्रमण्डल 2 से सटे रिहायशी क्षेत्रों में जंगली हिंसक जानवरों तेंदुआ,भालू सहित विशाल जहरीले सांपों के निकलने का सिलसिला तेज हो गया है.