Chapra News: छपरा में आग, सैकड़ों बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख
छपरा: जिले के खैरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को अग्नि कांड की घटना से इलाका दहल उठा. सैकड़ों बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई और इससे किसानों का लगभग लाखों रुपए का नुकसान हुआ. दोपहर बाद अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई और आग ने तेजी के साथ कई बीघे गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक लोग एक तरफ की आग को बुझाने का प्रयास करते तब तक दूसरी तरफ आग पकड़ लेती. स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गेहूं की फसल लगभग पककर तैयार थी और इसकी कटाई का काम चल रहा था. फसल पूरी तरह से सूखी हुई थी इसलिए आग पकड़ने में ज्यादा समय नहीं लगा. घटना खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक के पास की है. गांव वालों ने अथक प्रयास करके इस भयंकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हुआ. जबतक छपरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक सैकड़ों बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो चुकी थी.