Buxar News: बक्सर के किसानों की मेहनत आग में जलकर स्वाहा, 20 एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख - बक्सर में गेहूं की फसल जलकर राख
बक्सर:जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरायणपुर बधार में सोमवार की दोपहर अचानक खेतों में आग लग गई. इस आग में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. आग की लपटें इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने के सारे प्रयास विफल साबित हो गए. ग्रामीण फायर ब्रिगेड को लगातार सूचना देते रहे लेकिन सब कुछ जलकर खाक होने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. करीब 20 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस घटना के बाद किसान परिवारो का रो रो कर बुरा हाल है. आग कैसे लगी इसकी जनकारी किसी को नहीं है. जिस इलाके में आग लगी है, वहां से बिजली के तार नहीं गुजरते हैं और ना ही कहीं गेहूं की मशीन से कटनी चल रही थी. ऐसे में किसानों को इस बात का अंदेशा है कि किसी शरारती तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है.गौरतलब है कि जिले में रबी फसल की कटाई होने वाली थी. 1 लाख 13 हजार हेक्टेयर भूमि पर किसानों ने रबी फसल की बुवाई की है लेकिन कटनी से पहले ही आग की घटना ने किसानों का सबकुछ तबाह कर दिया.