बिहार

bihar

जहानाबाद में पानी की कील्लत

ETV Bharat / videos

Jehanabad News: वर्षा नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत, गहराता जा रहा जल संकट - जहानाबाद में पानी की कील्लत

By

Published : Jul 22, 2023, 10:51 AM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जल संकट गहराता जा रहा है. सदर प्रखंड का गोनवा गांव जहां पीने के पानी की किल्लत होने के कारण ग्रामीण पानी के लिए कतार लगाए हुए हैं। 5000 की आबादी वाले इस गांव में इन दिनों पानी संकट गहराता जा रहा है गांव के इक्का-दुक्का चापाकल ही पानी दे रहे हैं ऐसे में ग्रामीणों को पानी के लिए लंबी कतार लगानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश की बेरुखी के कारण पानी का लेयर नीचे चला गया है जिसके कारण घरों में लगे चापाकल सूख गए हैं गांव में इक्का-दुक्का चापाकल ही पानी दे रहे हैं जिसके कारण हम ग्रामीणों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में पानी का घोर संकट हो गया है जिसके कारण जहां फसल की रोपनी प्रभावित हुई है मात्र 25% ही गांव में धान की रोपनी हो सकी है वही पीने के पानी के लिए भी काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पानी की समस्या को लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों से गुहार लगाया गया है लेकिन अब तक उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. वहीं सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल का जल से भी पानी नहीं आ रहा है. 
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details