बिहार

bihar

जल संसाधन मंत्री संजय झा

ETV Bharat / videos

Bihar Flood: बिहार के लोग क्या देश के नागरिक नहीं हैं? हाई डैम की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर संजय झा का हमला - high dam demand

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 7:47 PM IST

पटना:जल संसाधन मंत्री संजय झा ने केंद्र पर बिहार की उपेक्षा का आरोप लगाया है. संजय झा ने कहा कि हम लोग लगातार नेपाल में हाई डैम बनाने की मांग कर रहे हैं. पटना हाईकोर्ट का भी निर्देश है लेकिन न तो हाई डैम बन रहा है और न ही कोसी मेची नदी जोड़ो योजना पर हम लोगों की मांग सुनी जा रही है. इसके साथ फरक्का और गंगा में गाद बड़ी समस्या है लेकिन इन सब के समाधान के लिए केंद्र सरकार कोई पहल नहीं कर रही है. संजय झा ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा बिहार के साथ क्या दुश्मनी है? बिहार के लोग क्या इस देश के नागरिक नहीं हैं?  संजय झा ने कहा कि सिंचाई के लिए कोसी मेची नदी जोड़ योजना पर भी कोई पहल केंद्र सरकार की ओर से नहीं हो रही है तो वहीं फरक्का को लेकर आवाज उठाते रहे हैं. गंगा में गाद जमा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार नेशनल सिल्ट पॉलिसी लाने की मांग करते रहे हैं, लेकिन 7 साल में कुछ नहीं हुआ. गंगा किनारे बसे भागलपुर बक्सर मुंगेर पटना पर बाढ़ का खतरा बना रहता है. बिहार में हर साल बाढ़ से हजारों करोड़ का नुकसान होता है. इस साल शुरुआत में मानसून कमजोर रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार बिहार और नेपाल के इलाके में बारिश हो रही है. नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. सरकार की ओर से अलर्ट किया गया है, लेकिन चिंता नेपाल से आने वाली पानी को लेकर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details