Patna News: मसौढ़ी में पानी की किल्लत, नागस्थान सिंदूरटोला गांव में लाइन में लगकर ग्रामीण लाते हैं पेयजल - ETV Bharat Bihar
पटना:बढ़ती गर्मी के साथ ही पानी की किल्लत भी शुरू होने लगी है. पटना जिले के मसौढ़ी में पानी की समस्या से लोग परेशान है. ग्रामीण इलाकों में लगातार पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. जल स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है. ऐसे में गांव के सभी चापाकल सूखते जा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के साथ तहत लगे नल जल भी बंद हैं. मसौढ़ी प्रखंड के शाहाबाद पंचायत के नागस्थान सिंदूर टोला गांव में लोग कोसों दूर लंबी लाइन लगाकर प्रत्येक दिन सुबह-शाम पानी लाने के लिए जाते हैं. गांव में तकरीबन 35 चापाकल सूख चुके हैं. वहीं मोटर पंप के जलने के कारण समस्या और अधिक बढ़ गई है. गांव में तकरीबन 500 आबादी है, इसके बावजूद न तो स्थानीय जन प्रतिनिधि इस समस्या के समाधान के लिए कोशिश कर रहे हैं और न ही प्रशानिक अधिकारियों की इस ओर ध्यान है.