Saharsa News: जमीन के अंदर से अचानक निकला पानी का फव्वारा, चमत्कार देख हैरान हुए लोग - नगर निगम क्षेत्र कहरा कुट्टी
सहरसाः बिहार के सहरसा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल सहरसा नगर निगम क्षेत्र के कहरा कुट्टी के समीप जमीन के अंदर से अचानक पानी का फव्वारा निकलने लगा. देखते ही देखते आस-पास का पूरा इलाका जलमग्न हो गया. पानी का फव्वारा देख आम लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. लोग सोचने को मजबूर है कि आखिर कैसे ये पानी का फव्वारा जमीन से निकल रहा है, जबकि जमीन की न तो खुदाई की गई है, न तो पम्पसेट लगा हुआ है और न ही कोई पाईप जमीन के अंदर बिछा हुआ है. हालांकि ये फव्वारा अपने आप अचानक बंद भी हो जाता है और फिर निकलने लगता है. पानी के इस फव्वारे को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि ये ईश्वर का चमत्कार है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.