Patna News: सफाई के मुद्दे पर नाराज वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को घेरा, आंदोलन की चेतावनी दी
पटना: एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर लगातार कई तरह की योजनाएं चला रही है, वहीं दूसरी तरफ मसौढ़ी नगर परिषद में गंदगी का अंबार लगा है. साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी स्थिति बदली नहीं है. ऐसे में सभी नाराज महिला वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के चेंबर में जाकर जमकर खरी खोटी सुनाते हुए घेराव किया और नियमित सफाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. वार्ड पार्षद कुमारी प्रीतिलता ने बताया कि नगर परिषद के विभिन्न सड़कों पर कूड़े-कचरे का अंबार लग रहा है. कई जगह पर नालियां बजबजा रही है, सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है लेकिन नगर परिषद में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी हैं. बावजूद हर वार्ड की गलियां क्यों नहीं साफ हो रही है. आखिर इतने लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं. वहीं उर्वशी कुमारी ने सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि साफ सफाई के नाम पर कई योजनाएं चलाकर लाखों रुपये की उगाही की जा रही है. नली-गली-ढलाई के नाम पर पैसों की लूट मची हुई है. ऐसे में अगर यह गोरखधंधा बंद नहीं हुआ तो लोग सड़क पर उतरेंगे.