बिहार

bihar

गोपालगंज में पंचायत उप चुनाव

ETV Bharat / videos

Gopalganj News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग, मतदाताओं में दिखा उत्साह - Voting in Panchayat By Election in Gopalganj

By

Published : May 25, 2023, 1:14 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के ग्यारह प्रखंड में हो रहे पंचायत उप चुनाव को लेकर मतदान किया गया. सुबह सात बजे से 102 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण महौल में मतदाता मतदान करने पहुंचे. विभिन्न मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की भारी पैमाने पर तैनाती की गई थी. सुरक्षा ऐसी की परिंदे भी पर नहीं मार सकता. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प रहे. दरअसल 20 पदों पर उपचुनाव के तहत सुबह 7 बजे शाम 5 बजे तक मतदान किया गया. गुरुवार को 102 मतदान केन्द्रों पर 56 हजार 129 मतदाता ने मतदान करना शुरू किया. जिसमें मुखिया, सरपंच और डीसी के तीन-तीन और वार्ड सदस्य के 11 पद शामिल रहे. वहीं मतदान के दौरान कुल 55 मजिस्ट्रेट सुरक्षा और विधि-व्यवस्था की कमान संभाले हुए दिखाई दिए. 24 सेक्टर, 20 जोनल और 11 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी. ये मजिस्ट्रेट हथियारबंद पुलिस जवानों के साथ मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहे. इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्रों की संबंधित पंचायतों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गया. इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details