बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

नालंदा निकाय चुनाव में बंपर वोटिंग, महिला वोटर्स में दिखा उत्साह - voting for nalanda municipal election 2022

By

Published : Dec 28, 2022, 2:25 PM IST

बिहार के नालंदा में द्वितीय चरण में छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से मतदान (voting for nalanda municipal election 2022) हुआ. भारी ठंड के बावजूद यहां बंपर वोटिंग हुई. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया, सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें लगीं थीं. जिला के 6 नगर निकायों में मतदान डाले गए. जहां 104 वार्डो के लिए 296773 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. बिहारशरीफ नगर निगम में 2 लाख 96 हजार 760 वोटरों में महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 32 हजार 312 है. जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 64 हजार 448 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details