भोजपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, बूथ पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार - VOTING FOR NAGAR PANCHAYAT ELECTION IN BHOJPUR
बिहार के भोजपुर में नगर पंचायत चुनाव (Bihar Municipal Election 2022) के लिए पहले चरण का मतदान शुरु (Voting for Nagar Panchayat Bhojpur) हो गया है. जिले के बिहियां,जगदीशपुर,शाहपुर नगर पंचायत और पिरो नगर परिषद क्षेत्र में आज होनेवाले मतदान के लिए कुल 132 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जहां 97,493 वोटर आज आने मतों का प्रयोग करेंगे. वहीं शांत और भयमुक्त वातावरण में वोटिंग के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ सेक्टर मैजिस्ट्रेट,जोनल मैजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. हालांकि ठंड की वजह से बूथों पर मतदाताओं की आवागम में कोई कमी नहीं आई है. बिहियां नगर पंचायत में भी कुल 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 21,447 पुरुष और महिला मतदाता वोट देंगे. वहीं बिहियां में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग को लेकर पिंक बूथ भी बनाये गए हैं. जहां वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. खासकर महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए बैठने की भी व्यवस्था की गई है. बिहियां में कुल 2 पिंक बूथ बनाए गए हैं. जिसे पिंक बैलून और पूरे गुलाबी रंग से सजाया गया है.देखें वीडियो...