Tarkishore Prasad: 'विपक्ष की बात नहीं सुनी जाती.. आसन और सरकार नहीं चाहते कि सदन चले' - बिहार विधानसभा में विपक्ष ने कुर्सियां तोड़ी
पटना: मानसून सत्र के तीसरे दिन बिहार विधानसभा में बीजेपी ने कुर्सी तोड़ प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने कई कुर्सियों को तोड़ दिया. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे और खगड़िया-भागलपुर पुल गिरने के मुद्दे पर बीजेपी ने विधानसभा के अंदर जमकर हंगामा किया. विधायक वेल में आ गए. ईटीवी भारत संवाददाता बृजम पांडे ने बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से इस मसले पर खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि सरकार विपक्ष के सवालों से बच रही थी. सरकार ना तो चार्ज शीटेड तेजस्वी यादव पर कोई जवाब दे रही थी और ना ही खगड़िया-भागलपुर पुल को लेकर कोई जवाब दे रही थी. उन्होंने कहा कि जब आसन ने बीजेपी के विधायकों पर ध्यान नहीं दिया तो बीजेपी विधायकों ने कुर्सियां उठा ली. कई कुर्सियां टूट गई. ऐसा लगता है कि आसन और सरकारी ही नहीं चाहते हैं कि सदन की कार्यवाही हो. तारकिशोर ने किसान सलाहकारों पर हुए लाठी चार्ज को भी सरकार की तानाशाी बताई.