Kaimur News: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम नीतीश का पुतला, रखी ये मांग - कैमूर में सीएम नीतीश का पुतला जलाया
कैमूर:शनिवार को जिला भभुआ एकता चौक पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. रामनवमी के दौरान हिंसक घटनाओं को लेकर सरकार के रवैये पर नाराजगी जाहिर की गई. बजरंग दल के जिला संयोजक प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी शोभायात्रा के दिन पथराव किया गया था. उसमें बजरंग दल एवं हिंदू समाज के लोगों पर सरकार द्वारा कार्रवाई की जा रही है, इसका विरोध करते हैं. जिला महामंत्री अमित कुमार टिंकल एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार आर्य ने बताया कि बिहार में रामनवमी शोभायात्रा के दिन हुई घटना का विरोध किया जा रहा है. सरकार, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और हिंदू समाज के लोगों पर झूठा एफआईआर कर रही है. हमारी मांग है कि सरकार ऐसे मामलों को वापस ले और जो लोग दोषी हैं उनपर कार्रवाई करें. अगर बिहार सरकार ऐसा नहीं करती है और हम लोगों की मांग पूरी नहीं की जाती है पूरे बिहार में आंदोलन किया जाएगा.