Video Viral: 'कवन खेलत तारू खेल...' गाने पर जमकर हुआ तमंचे पर डिस्को, लहराई पिस्टल - मुजफ्फरपुर न्यूज
मुजफ्फरपुर: बिहार में पुलिस प्रशासन के कानून को ताख पर रखकर आज भी तमंचे लहराए जा रहे हैं. साथ ही इन्हीं तमंचे से खुशी के मौके पर लोग हर्ष फायरिंग करने से भी नहीं रुकते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सकरा थाना क्षेत्र के पचदही गांव से सामने आया है. जहां देर रात एक शादी समारोह के दौरान भोजपुरी गानों पर जमकर डांस और अवैध हथियार लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया. जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जिस तरह से बेखौफ अंदाज में भोजपुरी गानों पर थिरकते हुए टोली में एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर लहरा रहा है. इससे साफ लगता है कि पुलिस का खौफ किस कदर समाप्ति की ओर जा रहा है. वहीं सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जांच के बाद हमलोग कठोर कार्रवाई करेंगे.