गोपालगंज के विनीत लड़कियों को देता है फ्री में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग.. आत्मरक्षा के लिए करते हैं प्रोत्साहित - गोपालगंज में फ्री मार्शल आर्ट ट्रेनिंग
गोपालगंजः कहते हैं कभी-कभी हमारे जीवन में कुछ ऐसी भी घटनाएं घटित हो जाती हैं, जो हमें विचलित कर देती हैं. उसी घटनाओं से हमें कुछ सीखने को भी मिल जाता है. लेकिन उस सिख को अगर हम सही रूप से इस्तेमाल करें तो खुद और दूसरों के लिए फायदेमंद साबित हो जाता है. कुछ ऐसी ही घटना जिले के सदर प्रखंड के पसरमा गांव निवासी एक कारपेंटर के बेटा के साथ घटी. उस घटना ने उसे इतना विचलित कर दिया कि वह आज दक्षिण कोरिया से ताईक्वांडो में ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर युवतियों को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं और वह भी फ्री.