कैमूर : रुद्रवारकला के गांव वालों का गुस्सा चौथे आसमान पर, कहा- वोट देकर क्या करें - no voting
कैमूर: आगामी लोकसभा चुनाव में भभुआ प्रखंड के रुद्रवारकला के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का मूड बना लिया है. इसके लिए ग्रामीणों ने एकजुट होकर तैयारी पूरी कर ली है. ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर टांग दिया हैं. सरकार और प्रशासन से नाराज ग्रामीणों ने ईटीवी भारत बातचीत की.