Bihar Politics: विजय सिन्हा का विपक्ष पर हमला, 'भ्रष्टाचार में संलिप्त नेता केंद्रीय जांच एजेंसियों पर उठा रहे उंगली' - नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
पटना: तेजस्वी यादव समेत नौ राजनीतिक दलों के नेताओं ने सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स की भूमिका को लेकर विरोध जताया है. प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा (Opposition party leaders wrote a letter to PM) है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने तमाम 9 दलों के नेताओं के मंसूबों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्हें संविधान विरोधी करार दिया है. भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का अपमान भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों की फितरत बन गई है. विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने करोड़ों की संपत्ति कहां से अर्जित की है, यह उन्हें बताना चाहिए. जांच एजेंसियां अगर जांच कर रही है तो उन्हें कोर्ट में अपना पक्ष रखना चाहिए.