बिहार

bihar

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

Jamui News: ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ VIRAL - जमुई में ऑटोमेटिक पिस्टल

By

Published : Mar 27, 2023, 2:52 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 3:52 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ एक युवक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लेकर आसपास के लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा युवक मलयपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं तेजी से वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई हैं और वीडियो का हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं इस संबंध में सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार से जब सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी इस वीडियो की जानकारी मिली है. वीडियो की जांच की जा रही है और नाबालिग युवक का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं लेने दिया जाएगा. पहले भी इस तरह का मामला सामने आया है और वैसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की गई है. आगे भी की जाएगी फिलहाल इसके लिए एक जांच टीम बनाई गई है जो पूरे मामले की जांच कर रही है.
 

Last Updated : Mar 27, 2023, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details