वैशाली में सरकारी स्कूल की खुली पोल, बोरा पर बैठकर झुंड में छात्र दे रहे परीक्षा - Video of government school children
वैशाली के सहदई बुजुर्ग प्रखंड से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे का जमीन पर बैठकर परीक्षा देने का वीडियो (Video of government school children) सामने आया है, जो शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है. 8वीं क्लाश तक के बच्चे इंड में जमीन पर बैठकर परीक्षा देते हैं. बेंच डेस्क उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चों से लेकर प्रधानाध्यापक तक परेशान हैं. देखें वीडियो.