Veer kunwar Singh Jayanti 2023: पटना के मसौढ़ी में विजयोत्सव के रूप में वीर कुंवर सिंह जयंती मनाई - विजयोत्सव के रूप में वीर कुंवर सिंह जयंती
पटना: राजधानी पटना समेत पूरे देशभर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आज के दिन मसौढ़ी में उनके जयंती को विजयोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. आज के दिन कई लोग उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प ले रहे हैं. वीर कुंवर सिंह की आज 163वी जयंती हैं. आज के दिन 1857 स्वतंत्रता संग्राम के महानायक की जयंती पर वीर कुंवर सिंह विकास मंच के नेतृत्व में मसौढ़ी में आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जिसमें कई समाजसेवी, गणमान्य लोगों और नगर परिषद मसौढ़ी के मुख्य पार्षद पिंकी देवी भी शामिल हुई. सभी लोगों ने उनके अदम्य साहस वीरता, त्याग एवं बलिदान देने की प्रतिमूर्ति बतायी. कई लोगों ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों को 80 वर्ष की उम्र में भी छक्के छुड़ा देने वाले ऐसे वीर वांकुड़े बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी से युवाओं को साहस पराक्रम और वीरता से प्रेरणा लेनी चाहिए. अंग्रेजों के खिलाफ उन्होंने 23 अप्रैल को विजयी मिली थी. इसलिए आज के दिन ही विजय के रूप में मनाया जाता है. उनके इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अंकित हैं. इस अवसर पर मसौढ़ी में नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी देवी समेत कई लोग शामिल रहे.