बिहार

bihar

Married women worshiped Vat Savitri in Bhagalpur

ETV Bharat / videos

Vat Savitri Vrat 2023: पति की लंबी उम्र के लिए भागलपुर में भी सुहागिनों ने की वट सावित्री पूजा, देखें VIDEO

By

Published : May 19, 2023, 1:06 PM IST

भागलपुर:सुहागिन आज अपने पति की लंबी उम्र के लिए वट सावित्री पूजा कर रही हैं. जेष्ठ माह की अमावस्या और शनि जयंती को लेकर आज का दिन और भी खास बन गया है. भागलपुर में भी वट सावित्री पूजा को लेकर मंदिरों व वट वृक्ष के नीचे सुहागिन महिलाओं की भीड़ उमड़ी. सोलह श्रृंगार कर महिलाएं अलग-अलग इलाकों में वट वृक्ष की पूजा करती दिखीं. दरअसल वट सावित्री पूजा को लेकर सुहागन महिलाओं की यह मान्यता है कि आज के दिन वट वृक्ष की पूजा करने से पति की लंबी उम्र की कामना पूरी होती है. आज वट वृक्ष में कच्चा सूत भी बांधा जाता है. महिलाएं वट सावित्री व्रत रखती हैं. सुहागिन कल यानी कि शनिवार को पानी और प्रसाद ग्रहण कर अपना व्रत खोलेंगी. मान्यताओं के अनुसार सावित्री के पति सत्यवान की मृत्यु हो गई थी. सावित्री ने अपने पति के जीवन के लिए वट वृक्ष के नीचे पूजा कर यमराज को प्रसन्न किया था और सत्यवान को वापस पायी थीं. इस दिन से सुहागिन वट वृक्ष की पूजा करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details