वैशाली महोत्सव में गीत संगीत की बारिश, कलाकारों ने उम्दा गीतों से लोगों का किया मनोरंजन - वैशाली महोत्सव में गीत संगीत की बारिश
वैशाली: वैशाली महोत्सव (Vaishali Mahotsav-2022) के दूसरे दिन गीत संगीत की जमकर बारिश हुई. स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया औरउम्दा गीतों से वहां आए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. महोत्सव के दूसरे दिन गीत संगीत ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वैशाली की ऋचा चौबे ने अपनी टीम के साथ लोक गीतों की बेहतर प्रस्तुति से दर्शकों का मनमोह लिया. वहीं, नालन्दा से आये पंडित अमर मोहन के नृत्य ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. गीत संगीत के कार्यक्रम में शामिल होने वाले कलाकारों में मुख्य रूप से नालंदा संगीत कला विकास संस्थान के पंडित उदय बल्ली के अलावे रिंकी कुमारी, मंटू रानी, रिचा चौबे, नीतू नवगीत, कमलेश कुमार, अर्चना कुमारी आदि शामिल थे. बता दें कि शनिवार को वैशाली महोत्सव के समापन पर हिंदी फिल्म जगत के मशहूर सिंगर कुमार शानू का कार्यक्रम है.