Bihar Politics: राहुल गांधी को सावरकर बनने के लिए सौ बार जन्म लेना पड़ेगा- अश्वनी चौबे
रोहतास : बिहार के रोहतास में केंद्रीय मंत्री व बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने पैर का नाखून कटवा कर बलिदानी में नाम लिखवाना चाह रहे हैं. केंद्रीय मंत्री आज जिले के दिनारा में कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के 'सरनेम' को लेकर अपमानजनक बयान के लिए कोर्ट और देश की जनता से माफी मांगी चाहिए. अश्वनी चौबे अपने संसदीय क्षेत्र के दिनारा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपना को पूरा करेंगे और कांग्रेस को पूरी तरह से खत्म करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने राहुल गांधी पर बयान देते हुए कहा कि जिस कांग्रेस परिवार नेहरू गांधी परिवार ने अपना जागीरदार समझ लिया था. आज उसी के खानदान के राहुल गांधी उसका सत्यानाश करने में लगे हैं. वहीं वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान की उन्होंने निंदा की और कहा कि सावरकर जैसा बनने के लिए राहुल गांधी को सौ बार जन्म लेना पड़ेगा. इसके अलावा जिस तरह से लगातार कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. यही हाल रहा तो आने वाले समय में कोर्ट द्वारा फिर से राहुल गांधी को दंडित किया जाएगा.