पटना में उलार धाम महोत्सव 2023 का आयोजन, मंत्री जितेंद्र राय ने किया शुभारंभ - Minister Jitendra Kumar Rai
Published : Dec 9, 2023, 8:21 AM IST
पटना:राजधानी पटना से सटे पालीगंज के दुल्हीनबाजार प्रखंड के उलार गांव स्थित ओलार्क सूर्य मंदिर परिसर में उलार धाम महोत्सव 2023का आयोजन किया गया है. बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की तरफ से दो दिवसीय उलार धाम महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस मौके पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय शामिल हुए. साथ ही पालीगंज विधानसभा से भाकपा माले के विधायक संदीप सौरभ मौजूद थे. जहां सबसे पहले मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने उलार धाम पहुंचकर भगवान भास्कर का आशीर्वाद लिया और पूजा की. इसके बाद उन्होंने ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. वहीं उद्घाटन होने के बाद मंदिर के महंत अवध बिहारी दास ने मंत्री को अंग वस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. इस दौरान उलार धाम न्याय समिति के लोगों के द्वारा मंत्री से उलार धाम और भरतपुरा लाइब्रेरी को बिहार पर्यटन विभाग में शामिल करने का आग्रह किया. इस दो दिवसीय उलार धाम महोत्सव के पहले दिन अनुमंडल के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने अपना प्रदर्शन दिया. संस्कृति कार्यक्रम के जरिए बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इधर बच्चों के प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं कोलार धाम महोत्सव के आखिरी दिन यानी 9 दिसंबर को भोजपुरी के सुपरहिट गायिका देवी भी शामिल होंगी और अपने भक्ति गानों की जलवा बिखेरेंगी.
ये भी पढ़ें:
खट्टी मीठी यादों के साथ तीन दिवसीय सारण युवा महोत्सव का समापन, जिलाधिकारी अमन समीर ने की शिरकत
कैमूर में शाहाबाद मुंडेश्वरी महोत्सव का आयोजन, कलाकारों ने बांधा समां
मोतिहारी में केसरिया महोत्सव का शुभारंभ, तीन दिनों तक चलेगा आयोजन