Har Ghar Tiranga.. वैशाली में महिला फुटबॉल टीम ने तिरंगा लेकर निकाली बाइक रैली - ईटीवी भारत
आजादी के अमृत महोत्सव पर Har Ghar Tiranga कार्यक्रम के तहत से पूर्व मध्य रेलवे रेलवे के स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने वैशाली में तिरंगा लेकर बाइक यात्रा निकाली. इस कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के साथ साथ सोनपुर और दानापुर रेलवे डिवीजन के महिला पुरुष खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. हाजीपुर के कौनहारा घाट रेलवे कॉलोनी से निकाली गई तिरंगा यात्रा देशभक्ति का बेहद खूबसूरत नजारा पेश कर रही थी. इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे. तिरंगा यात्रा का समापन हाजीपुर रेलवे जोनल कार्यालय में हुआ. जहां पूर्व से मौजूद खेल पदाधिकारी कुमार उदय ने सभी तिरंगा यात्रियों का स्वागत किया.