Gandaman Tragedy: मशरक के गंडामन कांड की बरसी पर 23 मृत बच्चों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, लोगों की आंखे हुई नम - मशरक का गंडामन कांड
सारण: बिहार के सारण में आज से 10 साल पहले 16 जुलाई 2013 को इस गांव में ऐसा कांड हुआ था जिसमें यहां के 23 नौनिहाल मौत हो गई थी. मशरक के गंडामन कांड की आज दसवीं बरसी है. यह घटना मशरक प्रखंड क्षेत्र के जजौली पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धरमासती गंडामन की है. जहां मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी. इस मौके पर विद्यालय में बच्चों की याद में बने स्मारक के पास आज श्रद्धांजलि सभा की गई. स्वजनों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्मारक पर पुष्पांजलि की और हवन पूजन में भाग लिया.
गौरतलब हो कि आज से 10 वर्ष पहले 16 जुलाई 2013 को मशरक प्रखंड के जजौली पंचायत के गंडामन गांव के सामुदायिक भवन में चल रहे नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में बने जहरीले एमडीएम को खाने से 23 छोटे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी. आज 16 जुलाई 2023 के दिन इस मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव की तरफ से आयोजित किया गया. आज एक बार फिर उस घटना को याद करके स्वजनों और परिजनों की आंखें नम हो गई और अपने लाडलो की याद में उपस्थित जन समुदाय ने हवन और पूजन किया. मृत बच्चों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके आत्मा की शांति की कामना की.