Sheela Mandal ने लोगों को जागरूक करने के लिए लिखा गीत, सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ, देखें VIDEO - ईटीवी भारत बिहार
Published : Sep 7, 2023, 5:22 PM IST
पटना: बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल अपने गीतों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने में लगी हैं. बिहार में सड़क हादसों में लगातार लोगों की मौत हो रही है और इससे बचाने के लिए सरकार के तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. परिवहन विभाग की ओर से कैमरे और अन्य इंतजाम भी किये जा रहे हैं. सख्ती भी बरती जा रही है. परिवहन नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन भी लिया जा रहा है और फाइन भी किया जा रहा है. परिवहन मंत्री शीला मंडल इन सबसे अलग हटकर अपने गीतों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने में लगी हैं. शीला मंडल एक बार जब कहीं जा रही थी तब उन्होंने बिना हेलमेट पहने जाते हुए लोगों को देखकर उन्हें जागरूक करने के लिए गीत लिखने का फैसला लिया.उन्होंने मैथिली में गीत को लिखा है. परिवहन मंत्री शीला मंडल का कहना है कि गीत लिखने का उनका उद्देश्य लोगों को जागरुक करना है.