Darbhanga News: शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रांसफार्मर में लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी - Transformer caught fire In Darbhanga
दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले केबहादुरपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मुहल्ला में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिसके कारण ट्रांसफार्मर के अंदर का तेल निकलकर नीचे गिरना लगा. तेल का रिसाव होने से आग की लपटें तेज हो गई. तेज आवाज के साथ आग लगने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए इस घटना की सूचना बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग को दिया. जिसके बाद अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बहादुरपुर के बलभद्रपुर वार्ड नंबर 45 में मंगलवार को ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से तेज आवाज के साथ आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए बालू और पानी का प्रयोग किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी बिजली विभाग के साथ ही अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते हैं अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बलभद्रपुर वार्ड नंबर 45 के वार्ड पार्षद कोमल कुमार झा ने कहा कि सुबह से ही ट्रांसफार्मर मे शॉर्ट सर्किट हो रहा था. सुबह 9 बजे के करीब अचानक तेज आवाज हुआ और ट्रांसफार्मर में आग लग गया. देखें वीडियो..