बिहार

bihar

मोतिहारी में केसरिया महोत्सव का उद्घाटन

ETV Bharat / videos

मोतिहारी में केसरिया महोत्सव का शुभारंभ, तीन दिनों तक चलेगा आयोजन - मोतिहारी में केसरिया महोत्सव का उद्घाटन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 8:04 AM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में केसरिया महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का मंगलवार को आगाज हुआ. महोत्सव का उद्घाटन मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार, कला-संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार और विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंत्री सुनील कुमार को डीएम, एसपी और डीडीसी ने फूलों के गुलदस्ता से सम्मानित किया. वहीं स्थानीय केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने फुलों के गुलदस्ता और शॉल से सम्मानित किया. उद्घाटन समारोह में काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भी उपस्थिति रही. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं. बुद्ध से जुड़े बोधगया में काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. उसी तरह से केसरिया का भी विकास होना चाहिए. केवल देश के मानचित्र पर हीं नहीं, बल्कि विदेशों में भी इसकी चर्चा होनी चाहिए ताकि बौद्ध सर्किट से जुड़ सके और यहां के अर्थव्यवस्था में उसका योगदान हो सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान में चार से पांच हजार पर्यटक यहां आते हैं. यहां कैफेटेरिया बना है तो अब पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. यहां के युवा विदेशी भाषा को सीखने का प्रयास करें ताकि वे द्विभाषीय का कार्य कर रोजगार पा सकते हैं. महोत्सव के उद्घाटन के बाद बौद्ध भंते द्वारा बौद्ध स्तुति व मंत्रोच्चारण भी किया गया. महोत्सव में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाया था. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, जीविका, आईसीडीएस, समाज कल्याण और विधि शाखा समेत कई विभागों के लगे स्टॉल का मंत्री ने निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें:

राजगीर में धूमधाम से मना जरासंध महोत्सव, CM ने किया विधिवत उद्घाटन

सोनपुर में रसिया लोक नृत्य की दिखी झलक, लोगों ने किया खूब इंजॉय, दिल खोलकर उठाया लुत्फ

'कमर तेरा नथुनिया कैसे चम-चम चमकेला, शाम की दुलारी राधा, भईले उमर अट्ठारह हो भईय', सोनपुर मेला में शानदार पेशकश

Watch : मारवाड़ी नस्ल के घोड़े 'केसरिया' के लिए मिला 10 करोड़ का ऑफर, मालिक ने ठुकराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details