Patna News: मसौढ़ी में तरकटवा गिरोह का आतंक, बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर आए चोरों ने काटा 24 पोल का तार - Patna News
पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर की दूरी पर कृमदीचक गांव में तरकटवा गिरोह का आतंक से ग्रामीणों और किसान को परेशान कर रहा है. बता दें कि तकरीबन 24 बिजली के पोल के तार चोरों ने काट लिए है. बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर आए चोरों ने 24 पोल के तार को दिन के उजाले में काट कर चंपत हो गए. ऐसे में किसानों के बीच पटवन को लेकर परेशानी बढ़ गई है. खेतों में इन दिनों रोपनी का काम चल रहा है जिसको लेकर तार कट जाने से किसानों के बीच समस्या खड़ी हो गई है. वहीं बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों का गुस्सा भी पनप रहा है कि लगातार शिकायत करने के बावजूद अभी तक बिजली विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं की गई है. खबर मिलते ही मौके पर बिजली के प्रोजेक्ट विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार सिंह गांव में पहुंच गए और स्थल निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही कटे हुए पोल पर तार को लगा दिया जाएगा. सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर दिन के उजाले में बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर चोर कैसे तार काट रहे हैं. यह जांच का विषय है.