मगध के सबसे बड़े अस्पताल ANMMCH का हाल बेहाल, मरीज से लेकर परिजन तक परेशान - GAYA ANMCH HOAPITAL
बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था के बदहाली का आलम सूबे के हर जिले से देखने को मिल रहा है. कहीं, अस्पतालों की इमारत जर्जर हैं. तो कहीं, अस्पताल प्रशासन का पूरा का पूरा महकमा चौपट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग हर एक साल लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करती है और दावा करती है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से सुधार हो रहा है. लेकिन राज्य के कई ऐसे अस्पताल हैं. जहां सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. मगध क्षेत्र का सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों का हाल-बदहाल है....
Last Updated : Jan 30, 2021, 10:00 AM IST