बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

दोस्तों के साथ तेज रफ्तार से मैदान में चक्कर लगा रहा था थार चालक.. तभी बैलेंस बिगड़ा और पलट गई जीप - ईटीवी भारत बिहार

By

Published : Aug 23, 2022, 2:12 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में स्टंट के दौरान थार जीप पलट (Thar jeep overturns during stunt in Samastipur) गई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियों में देखा जा सकता है कि ताजपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर पेठिया में थार चालक तेज रफ्तार से मैदान में चक्कर लगा रहा है. एक-दो चक्कर लगाने के बाद जीप अचानक असंतुलित होकर पलट जाती है. बताया जाता है जीप में सवार युवक नशे में थे और स्टंट कर रहे थे. इस दौरान थार का बैलेंस बिगड़ा और पलट गई. इस हादसे में कई युवक घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details