होली में छा गए तेज प्रताप, लालू की कमी को पाटने की कोशिश! - लालू की कमी
पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप आज पूरी तरह से फागुन के रंग में रंग गए हैं. उन्होंने अपने आवास पर पिता लालू यादव के अंदाज में कुर्ता फाड़ होली मनाई. इसके बाद वो अपनी मां राबड़ी देवी से आशीर्वाद लेने साइकिल पहुंचे. हालांकि लालू के बिना यह होली वैसी तो नहीं हुई, जिसके लिए लालू यादव जाने जाते थे. लेकिन उनके बड़े लाल तेज प्रताप यादव अपने पिता की कमी को पाटते जरूर दिखे.