तीज पर्व को लेकर महिलाओ में उत्साह, निर्जला व्रत के साथ कर रही पति की लंबी आयु की कामना - bihar news
पटना में तीज हरतालिका पर्व के मौके पर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही तीज व्रती महिलाएं पहुंचकर पुजा पाठ में जुट गई हैं. ये महिलाएं तीज व्रत का पाठ सुनकर अपना व्रत शुरू करेंगी. अपनी पति की लंबी आयु के लिए ये सभी महिलाएं आज अखण्ड व्रत पर रहेंगी.