Amit Shah Lakhisarai Visit: 'बिहार को दें विशेष राज्य का दर्जा, तब होगा फायदा'.. प्रहलाद यादव - ETV Bihar News
लखीसराय:बिहार के लखीसराय जिले के गांधी मैदान में आज भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर रखा है. वहीं, बीजेपी कार्यकताओं में उत्साह का अलग सा महौल कायम है. आपको बता दें कि लखीसराय में अमित साह गृहमंत्री करीबन तीन बजे एक जनसभा को गांधी मैदान में लोगों को संबोधित करेगें. इसके अलावा मुगेर सांसदीय क्षेत्र से बीजेपी सदस्यों की भी घोषणा करने की उम्मीद है. इसको लेकर बीजेपी और गठबंधन में अभी से ही 2024 का घमासान होने की उम्मीद हो सकती है. इस मौके पर अमित साह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल की भी चर्चा करेंगे. साथ ही दो पूर्व आईपीएस बीजेपी में शामिल होंगे. जिसमें एक लखीसराय में पूर्व एसपी तौर पर कार्य किए अरविंद कुमार ठाकुर और दुसरा आईपीएस अमित कुमार हैं. जबकि मौके पर प्रतिपक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंहा के अनुरोध पर बिहार में पहली बार अमित साह लखीसराय में सभा को संबोधित करेगें. हालांकि, अमित शाह के इस रैली को लेकर सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव ने कटाक्ष किया है और कहा है कि बिहार में इतनी गरीबी है. इसको भाजपा की सरकार दूर करे, मंहगाई चरम पर है. इस पर लगाम लगाएं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें. तब ही इनका और इनके आने का फायदा बिहार वासियों को मिलेगा. देखें वीडियो..