बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

देखिए मुजफ्फरपुर का रंग बदलने वाला आम: शुगर फ्री होने के चलते बढ़ी डिमांड - etv news

By

Published : Jun 27, 2022, 7:41 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर के किसान भूषण सिंह (Bihar Farmer Bhushan Singh) के बागान में लगे अमेरिकन ब्यूटी मैंगो (American Beauty Mango In Muzaffarpur ) की चर्चा आज हर कोई कर रहा है. मुजफ्फरपुर से 6 किलोमीटर दूर मुशहरी गांव के रहने वाले किसान भूषण सिंह का दावा है कि यह आम शुगर फ्री है. इस आम का स्वाद भी अन्य आमों से इसी कारण से अलग है, इसमें मिठास कम है. अमेरिकन ब्यूटी मैंगो का आकार और रंग साधारण आम से अलग होता है. किसान भूषण सिंह की मानें तो इस आम को तैयार होने में पांच महीने का समय लगता है. जुलाई में अमेरिकन ब्यूट मैंगो पक कर तैयार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details