Bihar Day 2023 : 'जय बिहार बोलिये', बिहार दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
पटना:बिहार दिवस के मौके पर पटना के मसौढ़ी में स्कूलों छात्रों ने जन जागरूकता अभियान चलाया. छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों के बीच बिहार की गौरव गाथा को गाते हुए दिखे. साथ ही बिहार को एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेते दिखे छात्र-छात्राओं ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की बधाई दी है. बच्चों ने ये बताने की कोशिश की है कि बिहारी कहने पर गौरवान्वित महसूस करें. इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि बिहार पूरे देश की दिशा और दशा करता है. बिहारियों ने अपनी प्रतिभा और श्रम से दुनिया भर में अपना अलग मुकाम बनाया है. महात्मा गांधी ने भी अपने आंदोलन की शुरुआत बिहार के चंपारण से ही की थी. आपको बताएं कि आज बिहार अपना 111वां स्थापना दिवस मना रहा है. आज ही के दिन साल 1912 में बिहार बंगाल से अलग हुआ था. इस मौके पर आज पटना समेत तमाम जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.