सारण: तीसरी आंख की निगरानी में मैट्रिक परीक्षा शुरू, 70 हजार परीक्षार्थी दे रहे हैं एग्जाम - बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू हो गई है. छपरा में इस बार 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 70 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इन केंद्रों पर सभी परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा दे रहे हैं. मैट्रिक परीक्षा के लिए अनुमंडल स्तर पर ही परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.