दरभंगा की बेटी सौम्या ने आईआईटी एडवांस में मारी बाजी, जिले का नाम किया रौशन - सौम्या ने आईआईटी एडवांस में मारी बाजी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) (Indian Institute of Technology) में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड में दरभंगा के बच्चों ने अपने मेहनत और संस्थान के उचित मार्गदर्शन में अपने सपनों को हकीकत कर दिखाया (Students of Omega Institute of Darbhanga outperformed) है. जिले के सौम्या सिन्हा ने दरभंगा में रहकर आईआईटी में AIR- 5560 स्थान लाकर अपने माता-पिता के साथ जिला का नाम रौशन किया है. देखें वीडियो.