अभी तो ट्रेलर है.. बिहार में नीतीश फैक्टर खत्म, 2024 में बीजेपी बनाएगी सरकारः सम्राट चौधरी - Etv Bharat Bihar
बिहार उपचुनाव का परिणाम (Bihar By Election Result) आने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बिहार में हुए 2 सीटों पर उपचुनाव के परिणाम पर बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष नेता सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. कहा कि गोपालगंज की जनता को हम धन्यवाद देते हैं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को जिताने का काम किया है. स्पष्ट हो गया है कि बिहार में नीतीश कुमार फैक्टर नहीं है. वे पूरी तरह से अप्रासंगिक हो गए हैं. कहीं भी नीतीश फैक्टर काम नहीं किया. नीतीश कुमार को रिजेक्ट कर दिया है. मोकामा में पिछले चुनाव से ज्यादा वोट भाजपा को मिली है. महागठबंधन में नीतीश के आने से राजद का और वोट घटा है. 2024 में भारतीय जनता पार्टी फिर से 39 तीट पर अपना जीत तय करेगी, अभी तो ट्रेलर है. देखे वीडियो...