बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

'BJP के लोग बेच रहे हैं शराब, बिहार को बदनाम करने की हो रही कोशिश'- मुकेश रौशन - RJD MLA Mukesh Roshan

By

Published : Dec 16, 2022, 1:13 PM IST

बिहार विधानसभा में जहरीली शराब मामले पर बहस को लेकर बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, इस मामले को लेकर आरजेडी विधायक मुकेश रौशन (RJD MLA Mukesh Roshan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा. आरजेडी विधायक ने कहा कि दुखद घटना है, प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जहां-जहां ये बीजेपी के लोग जाते हैं. मोहन भागवत, अमित शाह और जेपी नड्डा जाते हैं, वहां-वहां जहरीली शराब से मौत हो रहा. ये लोग जान बुझकर बिहार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. बिहार विधानसभा के अंदर भी यही लोग बोतल लाकर रखने का काम किए थे. राम सूरत राय के स्कूल में भी शराब बरामद हुई थी. जब बिहार में शराबबंदी है तो लोग शराब क्यों पी रहा है. ये सब यूपी से शराब बिहार में भेज रहे हैं और बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी के लोग शराब बेच रहे हैं. देखें वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details