Patna News : 'विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा करते हैं राजनीतिक दल', महासंघ की बैठक में बोले अध्यक्ष महेश कुमार - भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की बैठक
पटना: रविवार को भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों से आने वाले विश्वकर्मा समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. सभी लोगों को महासंघ की ओर से अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार उर्फ मुकुल आनंद ने कहा कि विश्वकर्मा समाज की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक भागीदारी नही के बराबर है. बिहार का कोई भी राजनीतिक दल विश्वकर्मा समाज को अहमियत नहीं दे रहा है. मंडल कमीशन के लागू होने के बाद भी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विश्वकर्मा समाज के लोग सरकारी नौकरी में नहीं दिखते हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने कुछ जातियों के लिए 10% आरक्षण महज 24 घंटे के अंदर लागू कर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार विश्वकर्मा उर्फ मुकुल आनंद ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने साफ तौर पर आह्वान किया कि जो भी पॉलिटिकल पार्टी हमारे समाज को पार्लियामेंट की तीन टिकट और विधानसभा की 15 टिकट देगी, यह समाज उन्हीं लोगों को वोट देगा.