'चौमुखी' है 4 हाथ और 4 पैर वाली बच्ची, परिवारवाले हैं परेशान, जानें वजह - ईटीवी न्यूज
नवादा: क्या आपने कभी चार हाथ चार पांव वाले मनुष्य (child with 4 hand 4 leg in Nawada) को देखा है. अगर नहीं, तो नवादा में एक बच्ची ऐसी ही है, जिसे देखने के लिए लोग व्याकुल दिखे. वारसलीगंज प्रखंड के हेमजा पंचायत की रहने वाली चौमुखी कुमारी (Chaumukhi Kumari of Hemja Panchayat) चहुं ओर कौतूहल का केंद्र बनी हुई है. हालांकि उसके माता-पिता बच्ची को लेकर काफी परेशान हैं. चौमुखी के पिता जब उसका इलाज करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर तो हैरान हो गए. डॉक्टरों को समझ नहीं आया कि करें तो करें क्या? धरती के भगवान ने भी इस मासूस का इलाज करने से मना कर दिया है. थक हारकर बसंत घर लौट गए. बच्ची के माता पिता आर्थिक स्थिति से काफी कमजोर है. पिता मजदूरी कर परिवार का पेट भरते हैं. उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वे अपनी बच्ची का महंगे अस्पताल में इलाज करवा सकें.