ये क्या! विरोध प्रदर्शन में विपक्ष ने बच्चों को भी किया शामिल - बिहार बंद के समर्थन में बच्चे
पटना: बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ हुए बर्ताव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बुलाए गए बिहार बंद का असर मिला जुला दिख रहा है. पटना के वीरचंद पटेल मार्ग पर भी बंद का असर देखने को मिला है. यहां पर बंद समर्थकों के संग स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी बंद का समर्थन करते हुए दिख रहे हैं.