बिहार

bihar

सिवान में छह घरों में लगी आग

ETV Bharat / videos

Siwan News: देखते-देखते धधक उठे 6 घर, VIDEO में देखें खौफनाक मंजर - सिवान न्यूज

By

Published : Apr 21, 2023, 11:59 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में बढ़ते गर्मी और लू के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर आग लगने की सूचना मिल रही है. जीरादेई प्रखंड में जीरादेई गांव में एक घर में अचानक आग लगने के बाद देखते ही देखते कई घरों में आग फैल गई. जानकारी के मुताबिक जीरादेई गांव में आग लगने के बाद सभी सामान जलने से 10 लाख रुपए के संपत्ति जलकर पूरी तरह बर्वाद हो गये. यहां पर लगी आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आग की चपेट में आसपास के मौजूद छह घर आ गए. इन सभी घरों के सामान, कपड़े सभी चीज पूरी तरह जलकर राख हो गए. ग्रामीण रामजी पासवान अपने घर पर ही थे. तभी अचानक पीछे से आग की लपटें निकलने लगी घर के लोग किसी तरह शोर मचाते हुए जान बचाकर घर से भागे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से गांव के रामा जी पासवान, राजनाथ राम, अगस्त राम, शिवनाथ राम, आनंद राम, और गौतम मांझी के घर जलकर राख हो गए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details